Instructions for Filling the Form
- दिशा-निर्देशों को आवेदन करने से पहले ध्यान से पढ़ा।
- आवेदन भरने के लिए रजिस्टर (Register) पर क्लिक करें
- आवेदन भरने से पहले शिक्षक अपनी पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर आधार कार्ड एवं सभी दस्तावेज स्कैन करके तैयार रखे।
- शिक्षक अपना रजिस्ट्रेशन खुद करे और साइबर कैफे से भरवाने की स्तिथि में खुद वह मौजूद रहे। आवेदन में किसी भी त्रुटि के लिए शिक्षक स्वयं जिम्मेदार होंगे ।
- फॉर्म नंबर और पासवर्ड के द्वारा शिक्षक लॉगिन करके फॉर्म भर सकते है
- नोट: आवेदन संपूर्ण रूप से सबमिट करने के पश्चात या कभी भी लॉग इन पटल में प्रवेश के उपरांत लॉग ऑउट करना न भूले । साइबर कैफ़े के संचालक भी इस बात का ख्याल रखें कि वो एक समय में एक हीं शिक्षक का आवेदन भर सकते हैं , दूसरे आवेदन के पूर्व पहले आवेदक के लॉग इन पटल से लॉग ऑउट करना आवश्यक है ।
- शिक्षक पंजीकरण (Teachers Registration) फॉर्म में किसी प्रकार की समस्या हेतु कृप्या निम्नलिखित सहायता लाइन संख्या + 0121-4050694 पर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक संपर्क करें।